नवनियुक्त चिकित्सकों को मंत्री व डीएम ने दी शुभकामनाएं
अंबेडकर नगर। मंत्री जल शक्ति (विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में नव नियुक्ति चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत नव नियुक्त 08 एमबीबीएस चिकित्सकों यथा डॉ. कपिल देव, डॉ अरविंद कुमार, डॉ. अंबुज पांडे, डॉ.सुमित तिवारी, डॉ. रीना राजभर, डॉ. मोहम्मद अबरार, डॉ. अभय पांडे तथा डॉ.उमेश चंद्रा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान मंत्री द्वारा नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी गई तथा जिलाधिकारी द्वारा भी नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी गई और अपने कर्तव्य को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवम् ईमानदारी के साथ निर्वहन करने हेतु कहा गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता तथा चिकित्सक उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल