डायट प्राचार्य, बीएसए ने जनपद के 55 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित- Diet Principal, BSA honored the principals of 55 schools of the district

शिक्षक प्रेरणा के स्तम्भ, जो छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में मार्गदर्शन करते हैं - संजय शुक्ल
बस्ती।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें नामांकन वृद्धि, शिक्षा की गुणवत्ता, उन्नयन में उल्लेखनीय कार्य के लिए जनपद के 55 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल और बीएसए अनूप कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षक प्रेरणा के स्तंभ होते हैं, जो छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में मार्गदर्शन करते हैं और उनमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास और ज्ञान भरते हैं। वे न केवल बच्चों में सर्वश्रेष्ठ को सामने लाते हैं, बल्कि उन्हें करुणा, संगठन, संचार और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाते हैं। बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है। शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ एक अनोखा रिश्ता होता है और वे हमेशा उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।
        इस अवसर पर खण्ड बीईओ विनोद त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, छनमन गौड़, विजय आनन्द, धीरेन्द्र त्रिपाठी, डीसी सुनील त्रिपाठी, स्वप्निल श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ रविनाथ, शशि दर्शन त्रिपाठी, अलीउद्दीन, मो इमरान खान, वर्षा पटेल, अमन सेन यादव, सरिता, वंदना, कुलदीप चौधरी, नवनीत वर्मा, गरिमा पटेल, अनिल चौधरी, डॉ सर्वेष्ट मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय, दुर्गेश यादव, महेंद्र, मनोज चौधरी, डॉ. प्रमोद सिंह, विद्यासागर वर्मा, ललित उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, नीलम पाण्डेय, सुरेन्द्र चौधरी, शांति देवी, आशा त्रिपाठी, अन्तिका सिंह, उपेन्द्र कुमार, अजीत कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने