संविदा चालकों के 43 रिक्त पदों के लिए रोजगार मेले में होगा चयन- Selection will be done in the employment fair for 43 vacant posts of contract drivers

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 28 सितम्बर 2024 पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा।
     उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में बस्ती रोडवेज उ०प्र० परिवहन निगम बस्ती डिपों के आर०एम0/भर्ती अधिकारी सविंदा चालक (ड्राइवर) के 43 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगें।
      उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास, लम्बाई 5 फुट 3 इंच, लाइसेन्स हैवी वाहन चलाने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव तथा आयु न्यूनतम 23 वर्ष 06 माह से ऊपर होनी चाहिए। सविंदा चालक (ड्राइवर) पद चयनित होने के उपरान्त मानदेय 1.89 पैसा प्रतिकिलोमीटर, 5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर रु० 3000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन देय होगा। साथ् ही प्रति नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।  
    उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा/हैवी वाहन लाइसेन्स, आधार कार्ड, अक पत्र आदि के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।

और नया पुराने