बस्ती। जनपद के समेकित शिक्षान्तर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से 6 से 14 आयुवर्ग के अस्थि/शारीरिक (ओ०एच०) बौद्धिक, दृष्टि बाधित (वी०आई०) एवं वाक्श्रवण बाधित (एच०आई०) दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने हेतु उपकरण मापन शिविर व वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जिसमें उन्हीं बच्चों को उपकरण जैसे-हियरिंग ऐड (कान की मशीन), ब्रेल स्लेट, ब्रेलकेन, ब्रेलकिट, डेजीप्लेयर, बैसाखी, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, कैलिपर्स आदि वितरित किया जायेगा, जो मापन शिविर में एलिम्को विशेषज्ञों द्वारा चिन्हित/पात्र पाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि परीक्षण एवं पंजीकरण 4, 6 एवं 7 सितम्बर को ब्लाक संसाधन केन्द्र कुदरहा, सल्टौआ एवं नगर क्षेत्र में किया जायेंगा। उन्होने यह भी बताया है कि उपकरण वितरण 21, 22 एवं 23 नवम्बर 2024 को उक्त स्थान पर ही वितरित किया जायेंगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल