अम्बेडकर नगर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली
एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में राम
सुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद
न्यायालय, जनपद की समस्त तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट परिसर अम्बेडकरनगर में
आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु दिनांक 05.09.2024 को
ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश
पाक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में
एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में
अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न विभागों के प्री-लिटिगेशन वादों /
प्रकरणों को नियत कर निस्तारित करवाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागों कृषि
विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन, जिला पिछड़ा
वर्ग, जिला दिव्यांगजन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, भूमि
संरक्षण, श्रम प्रर्वतन, प्रभागीय वनाधिकारी, एवं गन्ना विभाग के जिला स्तर
के अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस
बैठक में विक्रम कौशल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, राकेश कुमार, जिला
प्रोबेशन अधिकारी, कमलेश कुमार सिंह, जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी, मनोज
कुमार, पूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं रसद, रोहित कुमार साहू, प्रतिनिधि, जिला
कृषि विकास अधिकारी, मुदित सिंह, एस०डी०ओ० वन प्रभाग, अजय कुमार सिंह,
जिला गन्ना विकास अधिकारी, विकास मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण
अधिकारी, सुरेन्द्र वर्मा, सी०एफ०एस०ओ, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
विभाग, उपस्थिति आये
विशेष
न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर
द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारीगण को
निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से
अधिक संख्या में विभिन्न विभागों के प्री-लिटिगेशन वादो/प्रकरणों को नियत
कर निस्तारित करायें एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सभी उपस्थित
अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की
सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
विशेष
न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी को सम्बन्धित विभागों में
उपस्थित होने वाले आमजन के मध्य राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ एवं लोक अदालत
के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु भी निर्देशित किया
Tags
उत्तर प्रदेश