राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ, 13 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण -Inauguration of National Nutrition Month, inauguration of 13 newly constructed Anganwadi centers

उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी  कार्यकत्रियों को किया गया प्रोत्साहित/सम्मानित
बस्ती।वर्ष-2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सुपोषण भारत (कुपोषण मुक्त भारत) की संकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश में माह सितम्बर 2024 में “राष्ट्रीय पोषण माह” का शुभारम्भ दिनांक-04.09.2024 को अपरान्ह 04ः30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन ऑडिटेरियम लखनऊ में किया गया। इसी क्रम में अपरान्ह 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बस्ती में मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में किया गया।
    शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा बाल भोग पोर्टल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम का डी0बी0टी0 मोड से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खातें में धनराशि का अन्तरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को डी0बी0टी0 मोड से यूनिफार्म का अन्तरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया, साथ ही 45 जनपदों के 555 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया गया।
    कार्यक्रम में 13 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, श्रीमती पूजा चौधरी पत्नी आर्य चौधरी तथा श्रीमती राधिका पत्नी बजरंगी की गोदरभराई एवं गुड़िया पुत्री श्रीमती काजल तथा आदिती पुत्री अभिषेक का अन्नप्राशन तथा 11 (सदर-1, शहर-1, रामनगर-1, सल्टौआ गोपालपुर-1, साऊंघाट-1, रूधौली-1, बनकटी-1, कुदरहा-1, बहादुरपुर-1, कप्तानगंज-1 तथा हरैंया-1) उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहित/सम्मानित किया गया।
     इस अवसर पर अजय सिंह, विधायक हरैंया, गुलाब सोनकर प्रतिनिधि सांसद/विधायक, मो0 सलीम प्रतिनिधि विधायक सदर, हरीश सिंह प्रतिनिधि एम0एल0सी0, फूलचन्द्र श्रीवास्तव प्रतिनिधि विधायक महादेवा, रवीश गुप्ता जिलाधिकारी, जयदेव सी0एस0 मुख्य विकास अधिकारी, राजेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र कुमार मिश्र, सचिन कुमार राय, दिलीप कुमार वर्मा, कृष्णेन्द्र कुमार यादव, बलराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार तथा श्रीमती मिथिलेश बौद्ध उपस्थित रहें।

और नया पुराने