आरसेटी बस्ती द्वारा कृषि उद्यमियों के 13 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, प्रमाण पत्र वितरित -13-day training of agricultural entrepreneurs concluded by RSETI Basti, certificates distributed

प्रशिक्षुओं को आसानी से मिल सकेगा खाद एवं बीज भंडार का लाइसेंस
प्रशिक्षणार्थी गांव में खोलें एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप

      बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रामपुर, बस्ती में तेरह दिवसीय कृषि उद्यमी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बाबूराम और कृषि निदेशक  अशोक कुमार गौतम के द्वारा सभी 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
      इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आप लोगो को  आसानी से खाद, एवं बीज भंडार का लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा, आप लोग अपने अपने गांव में एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप की दुकान खोलेंगे जिससे किसानों को आसानी से खाद, एवम उर्वरक प्राप्त होगा।
      निदेशक कृषि विभाग ने सभी प्रशिक्षुओ को बताया कि आप लोगो को बैंक से ऋण भी कराया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी एवं आपके दुकान का एक वर्ष का किराया भी सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित जिला विकास अधिकारी नाबार्ड मनीष कुमार ने बकरी पालन में सब्सिडी के बारे में 
प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान एलडीएम बस्ती  आर एन मौर्या ने प्रशिक्षुओं को बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी। निदेशक आरसेटी मृत्युञ्जय मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
        इस अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य धीरज राय, अखिलेश स्वरूप मिश्रा एवं, वरिष्ठ कार्यालय सहायक मंजय सिंह, आशीष त्रिपाठी और कृषि विभाग से आए चन्द्रभान आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने