बस्ती। बैंक ऑफ इंडिया के 119 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शनिवार सायं बैंक की बस्ती शाखा पर 119 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के अधिकारियों द्वारा बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैंक में स्थापना दिवस कार्यक्रम सायं 4.00 बजे से शुभारंभ किया गया जो 2 घंटे तक चलता रहा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभिषेक गुप्ता ने उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए बैंक की स्थापना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1906 में बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य बैंक की योजनाओं के माध्यम से ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताये पूरी करते हुए अर्थव्यवस्था को गति देना था। बैंक इस मामले में अपनी स्थापना से लेकर अब तक पूर्णतया सफल रहा है। इसी क्रम में उपस्थित बैंक अधिकारी पूनम यादव ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से ग्राहकों को अवगत कराते हुए कहा कि बैंक की सेवाएं अन्य बैंकों की अपेक्षा बेहतर है जिससे बैंक के सभी ग्राहक संतुष्ट है और परिणाम स्वरूप बैंक ऑफ इंडिया निरंतर ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर है।
एडमिन बृजेंद्र यादव, क्रेडिट अफसर विवेक त्रिपाठी, प्रभात जोशी, ममता यादव, निलिषा सिंह, प्रियंका चौहान, अवनीश कुमार ने ग्राहक सम्मेलन में आए हुए ग्राहकों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राहक अवनीश पाल, गोवर्धन यादव, अबरार आलम सहित बैंक के अन्य ग्राहक उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल