विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी टांडा में हर्षोल्लास से मनाई गई पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

अम्बेडकर नगर। बुधवार को विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी टांडा अंबेडकर नगर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितम्बर 1916, में धनकिया (धनक्या), यह स्थान जयपुर अजमेर रेलवे लाइन के पास स्थित है, जो राजस्थान में है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । इनकी मृत्यु 11 फरवरी 1968 स्वतन्त्र भारत में मुगलसराय के आसपास रेल में हत्या कर दी गई।

और नया पुराने