ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता, विद्यालय में सभी उच्च कोटि की सुविधाएँ उपलब्ध -डायरेक्टर डॉ0 जी.डी.वर्मा

वर्ल्ड क्लास एजुकेशन व शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर
यह मान्यता हमारी उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा और शैक्षिक उत्कृष्ट को की प्रतिबद्धता का प्रमाण-डॉ0 रजनी चौधरी
अम्बेडकर नगर।स्कूल प्रबंधन ने शैक्षिक उत्कृष्टता और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की ब्रेनसीड  इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल बोर्ड आप सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त करने की घोषणा की विद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 जी.डी.वर्मा ने कहा स्कूल को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए विद्यालय में सभी उच्च कोटि की सुविधाएँ उपलब्ध है जिनका इंप्लीमेंटेशन करके बच्चों की होलिस्टिक डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है स्कूल NEP 2020 गाइडलाइंस को फॉलो करता है जिसके अंतर्गत एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग एंड  एक्सपेरिएंटिएल लर्निंग पर फोकस किया जाता है।
      उन्होंने कहा ब्रेनसीड  इंटरनेशनल स्कूल का मिशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना जागरूकता का प्रकाश फैलाना और बच्चे को बौद्धिक रूप से श्रेष्ठ बनाना हमारा विद्यालय ऐसी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबंध है जो हमारे छात्रों को नैतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है जो हमारे स्कूल के समुदाय और बहुभाषी बहुत संस्कृत समाज दोनों में सफलता पूर्वक कार्य कर सकते हैं  जिसमें हम रहते हैं।छात्र व शिक्षको  को अधिकतम एक्सपोज़र प्रदान करना जो रचनात्मकता को प्रेरित करती है। इसके माध्यम से वे विश्व स्तर पर जुड़े हुए विश्व के अवसरों और चुनौतियों के लिए तैयार करने का प्रयास करते हैं। साथ ही उत्कृष्टता के लिए एक जुनून अपने हर काम में निष्पक्षता जवाबदेही और पारदर्शिता की भावना पैदा करना, संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सम्मान को बढ़ावा देना और गतिशीलता को बढ़ावा देना स्कूल का विजन है। डॉक्टर रजनी चौधरी चेयरपर्सन ब्रेन सीड इंटरनेशनल स्कूल ने कहा यह मान्यता हमारी उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा और शैक्षिक उत्कृष्ट को की प्रतिबद्धता का प्रमाण है हम सीबीएसई परिवार में शामिल होने के लिए सम्मानित है और युवा मस्तिक को आकार देने के लिए उत्सुक है। स्कूल प्रबंधन ने अपने फोकस पर जोर दिया। 
     उन्होंने कहा हमारा स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध बच्चों को ज्ञान के साथ प्यार और आश्वासन की भी जरूरत पड़ती है बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उन्हें एक अच्छा माहौल देना जरूरी है जहां रचनात्मक और कल्पना को पंख मिल सके जहां सवाल पूछने और जवाब ढूंढने की कोई पाबंदी न हो जिससे आगे जाकर वह समाज के लिए उपयोगी साबित हो एकेडमी स्कूल अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर देश के स्वर्णिम भविष्य को दिशा देने का कार्य करने के लिए प्रतिबंध है,हमारे स्कूल में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी स्कूल में 24×7 सीसीटीवी निगरानी है परिसर में छात्रों की गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाती है स्कूल स्टाफ का प्रत्येक सदस्य और और आउटसोर्स स्टाफ कैंपस के अंदर प्रवेश करने से पहले अनिवार्य रूप से स्कूल आरएफआईडी कार्ड और बायोमेट्रिक इंप्रेशन के साथ खुद को पहचान करवाता है। छात्र केंद्रीय शिक्षा नवाचारी शिक्षण विधियां आधुनिक बुनियादी ढांचा अनुभवी संकाय
      भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर वर्तिका नगर ने कहा हम ब्रेन सीड इंटरनेशनल स्कूल को एक अग्रणी शिक्षा शैक्षिक संस्थान के रूप में स्थापित करना चाहते हैं जो समग्र विकास को बढ़ावा देता है और छात्रों को वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार करता है।स्कूल ने अभिभावक और छात्रों को अपनी सुविधाओं और शैक्षिक कार्यक्रमों का अन्वेषण करने के लिए आमंत्रित किया।विद्यालय में  बच्चों के खेलने के लिया झूला है,कंप्यूटर क्लास है, विद्यालय में बच्चों के सुबिधा के लिए लिफ्ट है। हमारे ब्रेनसीड  इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को संगीत सिखाया जाता है। विद्यालय में बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  सुरक्षा के दृष्ट से सभी फ्लोर पे चारो तरफ से रेलिंग लगाया गया है।बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। 
      श्री वर्मा ने कहा की कि हमारे विद्यालय में बच्चो को सिर्फ इंग्लिस में ही पढ़ाया जाता है।और विद्यालय का सख्त नियम है,चाहे बच्चा हो या टीचर सब इंग्लिश में ही बात करेंगे। पूरे विश्व के समय को जीने पर पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के जागरूकता के लिए दर्शाया गया है। ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल का यह नए युग की शुरुआत है जहां शिक्षा की नई ऊंचाइयों को छुआ जाएगा।
और नया पुराने