कवियत्री डॉ0 निवेदिता शर्मा के कविताओं के दीवानें हैं लोग,
कविता के क्षेत्र में डॉ0 निवेदिता ने लहराया है परचम
सौमित्र सम्मान समारोह में सुधा बसोर सौम्य जो की संस्था की सचिव है इनके द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।जिसमे वरिष्ठ कवयित्री डॉ निवेदिता शर्मा जो कि गाजियाबाद की रहने वाली है।जिनकी कविता के श्रोता दीवाने हैं इनकी कविता में में एक अलग भाव रहता है। इनकी गिनती भारत के अच्छे कवियों में होती है।
अभी हाल फिलहाल में एनटीपीसी टांडा थर्मल पावर में इन्हें आमंत्रित किया गया था। डॉक्टर निवेदिता शर्मा बड़े ही सरल स्वभाव की हैं। इन्होंने कविता की क्षेत्र में अपना एक अलग परचम लहराया है। पूरे भारत में कहीं भी कवि सम्मेलन होता है तो सर्वप्रथम इन्हें आमंत्रित जरूर किया जाता है। डॉ निवेदिता शर्मा ने सौमित्र सम्मान प्राप्त कर सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम साहित्य सौमित्र सम्मान समारोह द्विवार्षिक योजना की अध्यक्षता डॉ.राकेश सक्सेना द्वारा की गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री डॉ. राम सिंह डॉक्टर सुनीता सक्सेना, टू मीडिया के संस्थापक ओम प्रकाश प्रजापति,व कोरियोग्राफर वीना गुप्ता वरिष्ठ कभी दिनेश आनंद एवम कवियत्री सांत्वना सिंह रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश