विश्व हिंदू महासंघ पदाधिकारियों ने डीएम को भेंट किया पराक्रम पत्रिका-Vishwa Hindu Mahasangh officials presented Parakram magazine to DM

मासिक बैठक में हिन्दुत्व की रक्षा पर विमर्श -
बस्ती। सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की  अध्यक्षता में मासिक बैठक शिविर कार्यालय सुलक्ष्मी टावर पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये अखिलेश सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज के आन- मान की रक्षा के लिये निरन्तर रचनात्मक प्रयासांे को जारी रखने की जरूरत है। उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बनाये रखें और ध्यान रहे कि किसी हिन्दू परिवार का उत्पीड़न न होने पाये। बैठक के बाद विश्व हिंदू महासंघ
पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से भेंटकर उन्हें महासंघ की  पराक्रम पत्रिका भेंट किया।

    महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को महासंघ द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी देते हुये कहा कि गोकशी पर नियंत्रण कराया जाय।
     मासिक बैठक और जिलाधिकारी से भेंट करने वालों  में मुख्य रूप से विजय शंकर शुक्ला, सौरभ तिवारी, विन्द गोपाल त्रिपाठी, अमरजीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. परशुराम साहनी, विष्णु प्रताप सिंह, बालकृष्ण सिंह, राजेश गुप्ता, सतीश पाण्डेय, जगत मोहन सिंह बिक्कु, विपिन सिंह, रूपनारायण गौड़, अमरदीप श्रीवास्तव, प्रिंस यादव, राहुल सिंह, चंद्रेश पाठक, यमुना प्रसाद, विष्णु प्रताप सिंह, राघवेंद्र विश्वकर्मा, शिव सहाय सिंह, विजय यादव, वेद प्रकाश, राहुल श्रीवास्तव, उदय सिंह, रामसुख चौधरी, राजकुमार विश्वकर्मा, श्याम बहादुर, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, भानु गुप्ता, यश गुप्ता, राकेश सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, जय सिंह, संदीप कुमार, मनीष पाण्डेय, बालकृष्ण सिंह के साथ ही  अनेक पदाधिकारी  शामिल रहे।

और नया पुराने