वाद विवाद प्रतियोगिता - राजकीय कन्या इंटर कालेज की साक्षी स्थान, बेगम खैर की तैयबा द्वितीय, राजकीय कन्या इंटर कालेज की साक्षी को तृतीय स्थान
निबंध प्रतियोगिता - पाण्डेय गर्ल्स इंटर कालेज की शगुन प्रथम, बेगम खैर की कुदसिया द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज की अंजलि को तृतीय स्थान
चित्रकला प्रतियोगिता - बेगम खैर की गीत श्रीवास्तव प्रथम, नुजहत फातिमा द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज की मुस्कान पटवा को तृतीय स्थान
इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की शगुन चौरसिया प्रथम, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की कुदसिया द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की गीत श्रीवास्तव प्रथम, नुजहत फातिमा द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती की मुस्कान पटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संधिला चौधरी ने की तथा निर्णायक मंडल में श्रीमती बीना वर्मा, बलबीर, चक्रधर मौर्य सहित अमित कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती अपर्णा भारद्वाज, श्रीमती कविता, कुमारी कुसुम सिंह यादव, श्रीमती कुमकुम, श्रीमती जीनत जहां और श्रीमती अमृता सिंह तथा समाजसेवी/पत्रकार आशुतोष नारायण मिश्र उपस्थिति रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल