भारत माता की जय के नारों के साथ शान से निकली तिरंगा यात्रा -Tricolor procession marched out with pride with slogans of Bharat Mata Ki Jai

अम्बेडकर नगर।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 09 से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
       इसी क्रम में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर लोगों में जोश भरा।  बाइक रैली तिरंगा यात्रा एनटीपीसी प्लांट गेट से प्रारम्भ होकर इल्तिफ़ातगंज तक निकला गया फिर इल्तिफ़ातगंज से  सम्हरिया तक होकर एनटीपीसी प्लांट गेट पर सम्पन्न हुआ।
      बाईक यात्रा रैली रितेश यादव, सियाराम वर्मा ,इम्तियाज़ बेग ,विजय वर्मा,रजनीश यादव, प्रदीप यादव,अविनाश चौरसिया ,अनूप वर्मा ,आदि  युवाओं के सौजन्य से शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 

और नया पुराने