अम्बेडकर नगर। विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्युत नगर के स्कूल में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर छात्राओं द्वारा एनटीपीसी पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। देश के सैनिक व पुलिस जवान निरंतर अपनी तैनाती को लेकर त्योहारों में शामिल नहीं हो पाते हैं। देश सेवा में लगे ऐसे जवानों की कलाई सूनी न रहे, इसलिए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा रक्षा बंधन का कार्यक्रम पुलिस जवानों के साथ मनाया।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने चौकी प्रभारी अजय त्रिपाठी, सिपाही मोहित कुमार,राजेश पाल,इंद्रपाल,व समस्त जवानों को राखी बांधी। चौकी प्रभारी ने बच्चियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 1090 के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव,विवेकानंद शिशुकुंज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा, एवं विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्राचार्य दयाशंकर मिश्रा उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश