श्री कृष्ण दधिकांधव उत्सव मनाने की तैयारी तेज --Preparations intensified to celebrate Shri Krishna Dadhikandhav festival

टांडा/अंबेडकर नगर। श्रावण मास प्रारंभ होने के साथ ही साथ प्रसिद्ध श्री कृष्ण दधिकांधव उत्सव मनाने की तैयारी तेज हो गई है । समाज के अध्यक्ष बाबा अरुण दास के आवास पर समाज की एक बैठक हुई जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।बैठक का संचालन महामंत्री शंभू नाथ शर्मा ने किया।
       समाज के उपाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि आज से 463 वर्ष पूर्व टांडा ब्लाक के समशुद्दीन पुर ग्राम सभा में दो नहरों के बीच स्थित स्थान पर मौर्य समाज के योगेश्वर श्री कृष्ण  के भक्त बाबा संसारी दास ने घोर तपस्या की थी और संवत् 1668 में जीवित समाधि ले ली थी । उन्होंने समाज को सन्देश दिया था कि मेरे सर्व जगो, सर्वस जगो,मेरी आत्मा जगो, परमात्मा जगो । उनके समाधि स्थल पर श्रद्धालु भक्त सदैव से पूजा अर्चन करते आ रहे हैं । उन्हीं पूज्य संत के द्वारा प्रारंभ किया गया श्री दधिकांधव उत्सव पवित्र पतित पावनी सरयू जी के तट पर स्थित टांडा नगर में प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन धूमधाम से मनाया जाता है , जिसमें नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भक्तगण योगेश्वर श्री कृष्ण जी की जीवन लीला पर आधारित दर्शनीय झांकियां सजाकर इस शोभायात्रा में सम्मिलित होते हैं।
      इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 26 और 27 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इसके अगले दिन 28 अगस्त 2024 को सायं काल 9 बजे से सन्त बाबा संसारी दास के वंशज बाबा अरुण दास के आवास स्थित मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अन्य झांकियां सम्मिलित होती जायेंगी।
      बैठक में उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल, शोभायात्रा अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल, सह शोभायात्रा अध्यक्ष राम जीत विश्वकर्मा, सतीश मोदनवाल, संयुक्त मंत्री बृजेन्द्र कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा,संगठन मंत्री संजय जायसवाल, उप मंत्री लालसा मौर्य, लेखा निरीक्षक विवेक उपाध्याय एवं घिसियावन मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य सहित अन्य समितियों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे। महामंत्री ने अध्यक्ष के निर्देशानुसार अगली व्यवस्था बैठक की सूचना देते हुए बैठक समापन की घोषणा की।
और नया पुराने