बस्ती।15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष थाना दुबौलिया चंद्रकांत पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण।थाना दुबौलिया परिसर में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई।थानाध्यक्ष नें कहा कि हमें अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए।उन्होने कहा सभी पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ ही संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करनी चाहिए। इससे कि हर एक पीड़ित को इंसाफ मिल सके।जो भी पीड़ित होता है वह थाने पर बहुत उम्मीद से आता है हमसे न्याय की उम्मीद करता है। और हमारा पूरा प्रयास रहे पूरी ईमानदारी के साथ हम उसके साथ खड़े रहे और उसे न्याय दिला सके।इस मौके पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद, जय प्रकाश चौबे,गोपी चंद, सुरेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश पाण्डेय, सहित पुलिस के सभी अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल