पीएम मोदी ने स्कूल के बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन पर्व, बंधवायी राखी -PM Modi celebrated Rakshabandhan festival with school children, tied Rakhi

नई दिल्ली। दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीएम मोदी को रक्षा बंधन बांधा। प्रधानमंत्री ने बच्चों से बाचतीत भी की। प्रधानमंत्री मोदी जब कक्षा में दाखिल हुए तो स्कूल के बच्चों ने उनका स्वागत किया उन्हें राखी बांधा। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बच्चों ने उनके नाम और कक्षाएं पूंछी। बच्चों ने क्रम से उन्हें राखी बांधी। उसके बाद उन्होंने गु्रप फोटो भी खिंचवाई।
    पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए कहा कि समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आये।

और नया पुराने