धूमधाम व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस -National festival Independence Day will be celebrated with pomp and simplicity.

14 व 15 अगस्त को रात में समस्त शासकीय भवनों को किया जायेंगा प्रकाशमान
15 अगस्त को प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर होगा ध्वजारोहण

बस्ती। शासन के निर्देशानुसार 14 व 15 अगस्त को रात में समस्त शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जायेंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय तथा प्रत्येक नागरिक की राष्ट्रीय भावना, अभिव्यक्ति व आत्मसम्मान का ध्यान रखा जाय।
     उन्होने बताया कि अधिकारियों को सौंपे गये उत्तरदायित्व में यह आभास हो कि कार्यक्रम में उल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया जा रहा है ना कि अतिरिक्त रूप से जिम्मेदारी थोप दी गयी है। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी व गैर
सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेंगा तथा महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण भी किया जायेंगा। आयोजन स्थल/मूर्ति स्थल पर साफ-सफाई विशेष रूप से कराये जाने के लिए ईओ नगरपालिका/नगरपंचायत तथा ग्रामपंचायतों हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया।
     स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत गाया जायेंगा। नागरिक संगठन, उद्योग, नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवको द्वारा प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। 75-75 पीएसी/होमगार्ड कार्मिको का तिरंगा ध्वज के साथ मार्चपास्ट निकाला जायेंगा, दिन में श्लोगन लेखन आजादी के नायको पर आधारित एकल अभिनय तथा शहीद स्मारको पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेंगा। शाम को शहीद स्मारक पर पुलिस एवं पीएसी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन किया जायेंगा।
    स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के साथ खिलाड़ियों, नागरिक संगठनों तथा समाज के विभिन्न व्यवसाय के प्रतिनिधियों द्वारा तिरंगा प्रभातफेरी निकाली जायेंगी। शिक्षण संस्थानों में आजादी के अमर शहीदों को याद किया जायेंगा, उनकी स्मृति में युवा कवि सम्मेलन तथा राष्ट्रभक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जायेंगा।
     बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार सहित वरिष्ठ पत्रकारगण, नामित सदस्य तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

और नया पुराने