बस्ती। बस्ती निवासी हासिम अहमद आजमी के धुनों ने रूस में जलवा बिखेरा। हासिम रूस के मास्को शहर में आयोजित ‘इंडिया डे फेस्ट’ कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। जिसमें भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। मुख्य गायक के रूप में अनीश सोनी रहे। कार्यक्रम में देशभक्त गीतों का ऐसा स्वर गूंजा कि भारतीयों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर दिया। हासिम ने कहा कि विदेश में भारतीय संस्कृति से समाहित कार्यक्रम को प्रस्तुत करना गौरव की बात है। भारतीय मूल के नागरिकों के साथ रूस के लोगों ने भी कार्यक्रम की सराहना किया।कार्यक्रम की शुरूआत तिरंगा झण्डा फहराकर किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे रहे। कार्यक्रम में भारत के राजदूत भी मौजूद रहे। हासिम के साथ रसिया जाने वालों में शशांक दूबे, खड्डा के ब्लाक प्रमुख, करन काली आदि मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल