आरएसएस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के ठहरने, जलपान, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था -Free arrangement of accommodation, refreshments and food for the candidates of police recruitment examination by RSS.

सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग मे 23 से 31 अगस्त तक की गयी है व्यवस्था

बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती जिले के अंतर्गत चलने वाले महाविद्यालयीन कार्य विभाग स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थियों के निःशुल्क ठहरने, जलपान भोजन आदि की व्यवस्था की गई।  इस बात की जानकारी देते हुए महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख हर्ष, विद्यार्थी कार्य प्रमुख सूरज और नगर प्रचारक अविनाश ने बताया कि इस कैंप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश ने अभ्यर्थियों से परिचय व उनसे अनौपचारिक वार्ता की तथा उन्हें परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
     सेवा के इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा के इन आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष चिंता की। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का ऐसा स्वयंसेवी संगठन है जो हमेशा देश,समाज की सेवा के अनेक कार्य करता है। इसी क्रम में यह व्यवस्था चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में दूरदराज से आने वाले ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनके रुकने की व्यवस्था बस्ती में नही है 
पहले दिन 94, दूसरे दिन 98 और तीसरे दिन 84 परीक्षार्थी विद्यालय में रुके थे। यह क्रम 31 अगस्त तक चलता रहेगा। शिविर में ठहरने वाले अभ्यर्थियों ने भी इस व्यवस्था की बहुत सराहना की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित पूरे विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन अभ्यर्थियों ने तेज धूप और बारिश के इस मौसम में उनके लिए जो सुविधा प्रदान की गई उसकी सराहना की।
     इस अवसर पर जिला कार्यवाह नीरज, वीरेंद्र शुक्ल सहित संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने इस व्यवस्था में अपना सहयोग दिया।

और नया पुराने