डीएम व एसपी ने कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर किया स्वागत -DM and SP welcomed the Kanwariyas by garlanding them

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी भीटी , क्षेत्राधिकारी भीटी,तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड कटेहरी अन्तर्गत यादव चौराहा पर कांवड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कांवड़ियों पर पुष्प की वर्षा किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा कांवड़ यात्रियों को प्रसाद वितरित किया गया तथा प्रसाद भी ग्रहण किया गया।कांवड़ यात्रा निर्विघ्नं और सकुशल संपन्न कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का दायित्व है।कांवड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए प्रशासन धार्मिक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों को जलपान चिकित्सा आदि सेवा सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही है।

और नया पुराने