पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा के नये रसोई भवन का जिला समन्वयक ने किया उद्घाटन- District Coordinator inaugurated the new kitchen building of Pre-Secondary School Karamagaja

बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा, करियापार राउत, बस्ती के प्रांगण में ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी द्वारा निर्माण कराये गये नये रसोई भवन का उद्घाटन अमित मिश्र, जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना, बस्ती द्वारा पुजारी बबलू पाण्डेय के मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया।
       इस अवसर पर सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल द्वारा विद्य़ालय में कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को राजेश कुमार प्रजापति, जिला समन्वयक निर्माण कार्य, बस्ती द्वारा पुरस्कार दिया गया है। विजयी छात्रों में अमर सिंह यादव, प्रियंका शर्मा, अनिकेत, प्रियंका यादव, मिनाक्षी, अमन यादव, सचिन, वंशिका भारती, अनुराग, रानी यादव, निमांशु सहित अनेक बच्चे शामिल रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत इ0प्रा0अ0 अतुल पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय, अजीत यादव, संगीता, साधू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने