गोवंश का पूजन कर धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का पर्व -Celebrated the festival of Shri Krishna Janmashtami with pomp and show by worshiping cows.

नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, भाजपा नेता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा एवं नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने गोवंश का पूजन कर मनाया श्रीकृष्ण जनमाष्टमी का पर्व

बस्ती। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने कान्हा गौशाला में विधि विधान से गोवंश का पूजन किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने, नगर पालिका के अधिकारियों/कर्मचारियों नेे गोवंश की पूजा करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया।
     नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण को गोवंश सबसे प्यारा है, बाल्यकाल में वे गाय चराने जाते हैं। गाय को गो माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होने निर्देश दिया कि कान्हा गौशाला में गोवंश की सेवा में कोई कमी न रहने पाये। कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार गौशालाओं के बेहतर ढंग से संचालन के लिये प्रतिबद्ध है।
     भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का मूल मंत्र यही है कि परिस्थितियां चाहे जितनी प्रतिकूल हों हमें मुस्कुराना नहीं छोड़ना चाहिये। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रति वर्ष हमें नवीन ऊर्जा प्रदान करता है।
     इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन नेमपाल सिंह, पशुपालन अधिकारी डा. राजेश त्रिपाठी, उप पशुपालन अधिकारी डॉ सीमा भारती,  कर निर्धारण अधिकारी उदय भान, सभासद परमेश्वर शुक्ल,कृष्ण कुमार पाण्डेय, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, गौशाला प्रभारी विनोद पाण्डेय, गिरीश सिंह, गणेश सिंह, अजय शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव के साथ ही अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

और नया पुराने