अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के तहसील जलालपुर क्षेत्र के थाना मालीपुर अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत टिकरी में 11000 वोल्ट के विद्युत तार व 440 वोल्ट के विद्युत तार के आपस में टकराने के कारण विद्युत स्पर्शाघात से प्रभावित बच्चा सत्यम पुत्र सतगुरु का ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड पहुंचकर चिकित्सकों से स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी व डॉक्टर के साथ बच्चों के परिजनों से भी वार्ता की गई तथा उन्हें बेहतर चिकित्सा हेतु आश्वस्त किया गया।
Tags
उत्तर प्रदेश