आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/ समयब(ता के साथ किया जाए निस्तारण -डीएम

 लंबित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रतिदिन पोर्टल को देखा जाय। इसके साथ ही पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/ समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने यह भी कहा कि राजस्व प्रकरण में आवश्यकतानुसार फोटो के साथ आख्या अपलोड किया जाय।

समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि विद्युत के 24, विकास के 37, स्वास्थ्य के 7, बेसिक शिक्षा के 10 लम्बित प्रकरण है। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। इस संबंध में विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर अवगत करायें। उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के साथ ही अपनी आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

और नया पुराने