अंबेडकर नगर । काकोरी
ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की
अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें
बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालय/कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आंगनबाड़ी
कार्यकत्रियां, आशा बहुएं, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चे व विभिन्न
विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने हाथों में आजादी के नागरिकों के
चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टीकाओं एवं देश की आन बान शान तिरंगा लिए
सम्मिलित हुए।
यह प्रभात फेरी देशभक्ति के नारों एवं
वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जयघोष के साथ पटेल नगर तिराहा तक निकाली गई।
पटेल नगर चौराहा पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी, अपर
जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण का
पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शो को नमन किया गया।
Tags
उत्तर प्रदेश