राष्ट्रीय खेल दिवस को ओलंपिक एसोसिएशन बनायेगा यादगार, सम्मानित किए जायेंगे खिलाड़ी

अम्बेडकर नगर। जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस  बहुत ही भव्य रूप से मनाएगा जिसमे जनपद से जुड़े अंतराष्ट्रीय स्तर के 4 खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर के 30 खिलाड़ी और प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले लगभग 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा

    हाकी के जादूगर कहे जाने वाले खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन 29 अगस्त प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस बार जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा इसे यादगार के रूप में मानने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एक बैठक देव इंद्रावती महाविद्यालय में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई  जिसमे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य भी मौजूद रही
     जिला ओलंपिक संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि जिला ओलंपिक संघ द्वारा आगामी 29  को देव इंद्रावती महाविद्यालय कटहरी के सभागार में खिलाड़ी सम्मान समारोह और खेल का विकास विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा,साथ ही 4 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राम बाबू एथलेटिक्स एशियाड में कांस्य पदक विजेता, अल्का सिंह लैक्रोज एशियन रजत पदक विजेता,संदीप कुमार साउथ एशियन मैराथन कांस्य पदक विजेता,अंजली पटेल पाई गेम नेपाल स्वर्ण पदक विजेता,और राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों एथलेटिक्स में प्रिंस राज यादव ,कबड्डी में यशवंत सिंह, जूडो पूर्ति मौर्य,हाकी में विश्वजीत यादव,करिश्मा पटेल आर्चरी सहित लगभग 30 खिलाड़ी और इतने ही  राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस दायरे में आने वाले खिलाड़ी देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी के खेल विभाग से संपर्क कर अपना पंजीकरण भी करा सकते है

और नया पुराने