बैठक मे सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने अपनी मांगों को लेकर उठायी आवाज

 वरिष्ठ नागरिकोें के लिये रेल सुविधा में छूट बहाल करे सरकार- नरेन्द्र बहादुर
बस्ती। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन  की मासिक बैठक  जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। संचालन श्यामधर सोनी ने किया।

      बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि एसोसिएशन लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों के लिये  संघर्ष कर रहा है। बैठक में राशिकृत पेंशन की वसूली 10 वर्ष बाद न किये जाने, पेंशन को आयकर की सीमा से बाहर किये जाने, उम्र 65, 70 और 75 वर्ष पर 5, 10, 15 प्रतिशत पेेंशन में बढोत्तरी, रेलवे किराये में वरिष्ठ नागरिकोें के लिये छूट बहाल किये जाने, पुरानी पेंशन बहाली एवं कैशलेश चिकित्सा, कोराना काल का फ्रीज डीए जारी करने आदि का मुद्दा छाया रहा। निर्णय लिया गया कि मांगे न मानी गई तो एसोसिएशन संघर्ष करने को बाध्य होगा।
      ई. देवी प्रसाद शुक्ल, राम चन्द्र शुक्ल, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, रामनाथ, अमरनाथ सिंह, राधेश्याम तिवारी,प्रेमशंकर लाल आदि नेमासिक बैठक में कहा कि  एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस में समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेेंगे।  पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिये एसोसिएशन लगातार संघर्षशील है। वक्ताओं 50 प्रतिशत से अधिक मंहगाई होने पर उसे पेंशन में मर्जर कर अनुषांगिक लाभ दिये जाने पर जोर दिया गया।
     यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश  पाण्डेय ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर  बैठक में बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया। इसका शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
बैठक में रामनाथ, प्रेमप्रकाश मिश्र,  जयनाथ सिंह, अंगिरा प्रसाद,  ओम प्रकाश मिश्र,  प्रेम प्रकाश मिश्र, छोटेलाल यादव,  सुरेशधर दूबे,  मनोज कुमार श्रीवास्तव, त्रिभुवन प्रसाद,  डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्म प्रकाश उपाध्याय,  सत्यनरायन चौधरी, कुमार मिश्र, देवी प्रसाद शुक्ल, राम कुमार पाल, राम धीरज यादव, विष्णुचन्द्र श्रीवास्तव, जयनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, गुप्तेश्वरनाथ पाण्डेय, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र तिवारी, मो. युसुफ, घनश्यामलाल श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, परमेश्वरी दयाल सिंह आदि शामिल रहे।

और नया पुराने