अम्बेडकर नगर।टाण्डा नगर विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग
द्वारा श्री ठाकुर सालिगराम मन्दिर पुराना रामलीला मैदान में विश्व हिंदू
परिषद स्थापना दिवस व योगिराज श्रीकृष्ण जी का पावन जनमोत्सव बड़े ही
धूमधाम से मनाया गया। पूरा मन्दिर सजाकर नगर से
लोगो को आमंत्रित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो
की उपस्थिति रही कार्यक्रम सत्संग के आचार पध्दति से आरम्भ होकर भजनो से
रवि गुप्ता,शोभना गुप्ता,श्याम बाबू,अर्जुन आचार्य,ने पूरा माहौल आनंदित के
दिया लोग बीच बीच जयकारे लगाकर अपनी खुशियों का प्रगटीकरण करते रहे।
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए
प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
वाले दिन मुम्बई के संदीपनी आश्रम में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न मत
सम्प्रदाय के धर्माचार्यो सन्तो की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक क्षण का
संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघचालक पूज्य गुरु जी ने
किया! सभी के सहमति पर तय हुआ प्रथम रास्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद
जी व एस एस आप्टे महामंत्री बनाये गए!संगठन का उद्देश्य दुनिया मे हिंदुओ
पर अगर किसी भी तरह का समस्या आये व किसी के द्वारा कुठाराघात हो तो विहिप
उनके साथ खड़े होकर उन्हें संरक्षण देने का काम करने के साथ देश मे भी तमाम
मठ मन्दिर जो मुगल आक्रांताओ द्वारा तोड़ा गया उसमें रखे हुए खजाने को लूटा
गया उसे वापस लाना है साथ ही लव जिहाद,लैंड जिहाद,जनसँख्या जिहाद जैसे अन्य
कई तरह से हिंदुस्तान को कमजोर करने के प्रयास पर अंकुश लगाकर देश
सुरक्षित किया जाय! दूरदर्शी सोच वाले हमारे मनीषियों ने आज जो घटना हिंदुओ
के साथ घटित हो रही है उसका आभास उन्हें बहुत पहले हो गया था निवारण के
लिए आज के 60 वर्ष पूर्व ही नींव रख दी गई जिसके परिणाम आज हमारे पक्ष
में दिखाई दे रहा है 500 वर्ष पुराना संघर्ष जिसे हमारे पूर्वजों ने शुरुआत
की थी विहिप के कई पड़ाव के अभियानों का परिणाम आज हम सब गगनचुम्बी रामजी
का मन्दिर देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर पाए है। हिन्दू
अपने ही देश मे दोयम दर्जे का नागरिक बन कर न रहे वो अपने स्वाभिमान के
साथ रहे इसके लिए संगठन हर सम्भव काम करता है ताकि कोई विधर्मी हमारे
धार्मिक,सांस्कृतिक मानविन्दुओ पर आघात न पहुचा पाए!
कार्यक्रम
में प्रमुख रूप पंकज मोदी,नगर संयोजक सुमित गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष ओम
प्रकाश गुप्ता,सन्तोष अग्रवाल,धीरेंद्र खत्री,मोहित गुप्ता,आदित्य
मौर्य,राकेश गौड़,श्याम मोहन,राजेश जायसवाल,सन्तोष खत्री,विशु सलुजा,कमल
चौहान,राजेश जायसवाल,मंटू सोनी, पंकज सोनी,सतीश जायसवाल,मोहित गुप्ता,राम
बल्लभ मोदी,मोनू जायसवाल,रमेश अग्रहरी,जिला संयोजक आलोक,भूपेंद्र मेहरोत्रा
सहित दर्जनों माताओं ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
Tags
उत्तर प्रदेश