देशवासियों को अमर शहीदों की शहादत का हर स्तर पर सम्मान
करना चाहिए और इनके परिजनों की सहायतार्थ हेतु हर नागरिकों को आगे बढना
चाहिए- संतराम मौर्य
अम्बेडकर नगर। पिता अंतूराम ने अमर शहीद की प्रतिमा की माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गौरवशाली सेनानी संतराम मौर्य ने शहीद की प्रतिमा पर अनावरण करते हुए कहा की देशवासियों को इन अमर शहीदों की शहादत का हर स्तर पर सम्मान करना चाहिए और इनके परिजनों की सहायतार्थ हेतु हर नागरिकों को आगे बढना चाहिए।
कार्यक्रम मे आये भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वागीश मिश्रा ने अमर शहीद निर्मल कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बताया की भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट जो अमर शहीदों की शहादत का सम्मान करने व शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ हेतु स्थापित है ट्रस्ट अब तक लगातार इस तक इस क्षेत्र मे अनवरत कार्य कर रहा है।
वागीश मिश्राने कहा 18 अगस्त 1996 को निर्मल कुमार की शहादत के बाद से जिस प्रकार से शासन प्रशासन ने इस परिवार को उपेक्षित किया वो बेहद शर्मनाक है 22 साल बाद शहीद की वीरांगना को महज तीन बिस्वा भूमि दिया वह भी धरना देने के बाद आज भी शहीद के दो शिक्षित बेरोजगार पुत्र रोजगार की तलाश मे एड़ियां घिस रहे। सरकार को चाहिए की हर शहीदो के परिवार के बच्चो को रोजगार प्रदान करवाये ताकी शहीद की शहादत का सम्मान हो सके
ट्रस्ट के प्रबन्धक मो0 मुहिउद्दीन खान ने बताया की ट्रस्ट शहीद सैनिकों के परिजनो को राष्ट्रीय परिवार घोषित कराने व ट्रस्ट के कार्य को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हमें हर शहीद परिवारों को भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट से जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिये स्थानीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा सदस्यता के लिये 9616972097 पर वाट्सएप या सम्पर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम मे अमर शहीद की पत्नी शोभावती देवी व पुत्र विमल कुमार,अमल कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, सुनील, देवेन्द्र, मेवालाल वर्मा, अमर शहीद बजरंगी विश्वकर्मा के भाई रामजीत विश्वकर्मा आदि सम्मिलित हुए।
Tags
उत्तर प्रदेश