श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में बंद रहा ओपीडी
बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।मांग किया कि प्रशिक्षु चिकित्सक पर जुल्म ढाकर हत्या करने के आरोपियों को कड़ी सजा दिलायी जाय। इसके साथ ही प्रशिक्षु चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। ट्रेनी डाक्टर इस घटना के बाद खुद को असुरक्षित महसूस करने के साथ ही आक्रोशित है।
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की ओ.पी.डी. शनिवार को बंद रही। डा. पी.पी. मिश्र ने बताया कि आकस्मिक सेवाओं को जारी रखा गया।
प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हास्पिटल के जनरल मैनेजर वी.के. अय्यर, डा. असरार, डा. अमित नायक, डा. सोमा सा गुप्ता, डा. मो0 दाउद अख्तर, डा. अजीज आलम, डा. दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. काजी, डा. अवधेश कुमार उपाध्याय के साथ राम धीरज चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, दुर्गेश चौधरी, मनोज चौधरी, स्वास्थ्यकर्मी सुषमा सिंह, शशि मिश्र, प्रिया चौधरी, शिखा चौधरी, कविता गुप्ता, मनोरमा, अनीता चौधरी, नन्दनी चौधरी, गुन्जन मिश्र, सुनील कुमार, जितेन्द्र, जमील अहमद के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल