स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
विकास विभाग की झाकियां को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबन्ध, सुलेख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार
उन्होने कहा की माहत्मा गॉधी जी के सपनें को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वच्छ मिशन योजना संचालित किया है। सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा जनपद के समस्त नागरिकगण को मिलजुल कर इसको आगे बढाने का कार्य किया जाना नितान्त आवष्यक है तथा साफ-सफाई रहेंगी तो बीमारी हमसे दूर रहेंगी। उन्होने वहॉ उपस्थित सभी से कहा कि आज हम यह संकल्प लेकर जाये कि अपने आस-पास स्वच्छता बनी रहें। उन्होने कहा कि डा. भीमराव आम्बेडकर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबाई फूले, पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो का पालन करें। उन्होने विद्यालय की छात्राओं द्वारा किये गये सांस्कृतिक प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बच्चियों को धन्यवाद दिया।
उन्होने जनपद के सभी माता- पिता एवं अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। उन्होने शिक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि अगर बच्चा पढेंगा नही तो आगे बढेगा नही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने आयोजित भव्य कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने वीर शहीदों को याद करते हुए विचाररूपी अपना श्रंद्धासुमन लोगों को बीच अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा दूधराम, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, पूर्व विधायक रामललित चौधरी, रामानन्द मौर्य सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी एवं शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल