अंबेडकर नगर । 78वें स्वतंत्रता दिवस के
शुभ अवसर पर लोहिया भवन अकबरपुर अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम में सांकृतिक
कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मत्स्य मंत्री डॉ. संजय
कुमार निषाद,जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप
जिलाधिकारी न्यायिक टांडा, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक
उपस्थिति रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मत्स्य मंत्री,जिलाधिकारी
तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मां ब्रह्मा देवी
रमाशंकर इंटर कॉलेज तमसा मार्ग मिरानपुर अंबेडकरनगर छात्राओं द्वारा
सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा
द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर,
जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय
इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर
कॉलेज टांडा, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज पुरनपुर,
न्यू लाइट एकेडमी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर तथा सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज
अकबरपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम/ ग्रुप डांस/ भाषण/
कान्हा गीत प्रस्तुत किया गया।
बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा
मंत्री तथा जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में
प्रतिभाग किए गए छात्र/छात्राओं को संयुक्त रूप से 51 हजार रुपए का
प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर
पर मत्स्य मंत्री ने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग
और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर
उन्हें सादर नमन किया गया।
जिलाधिकारी ने
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के
महापुरुषों ने कई वर्षों तक कई संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को
आजादी दिलाई उन सभी महापुरुषों की बलिदानी को याद करते हुए इस पावन पर्व
को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।
दिनांक 14
अगस्त 2024 को मिनीमैराथन दौड़ प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में कुलदीप यादव
ने प्रथम, मंदीप यादव ने द्वितीय, पवन प्रजापति ने तृतीय, विशाल वर्मा ने
चौथा, भूपेन्द्र निषाद ने पांचवा एवं राहुल कुमार ने छठा स्थान प्राप्त
किया तथा महिला वर्ग में अनामिका ने प्रथम, मोहिनी ने द्वितीय, शालिनी ने
तृतीय, रेनू प्रजापति ने चौथा, अर्चना ने पांचवा तथा प्रतिज्ञा ने छठा
स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को माननीय मत्स्य मंत्री जी तथा
जिलाधिकारी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत मत्स्य मंत्री द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर
जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा 700 फीट की तिरंगा रैली को
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली हवाई पट्टी से प्रारंभ होकर पटेल
नगर तिराहा तक निकाली गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के
प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश