अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मॉडल शॉप उचित दर दुकान निर्माण की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 77 मॉडल शाप उचित दर दुकान का निर्माण किया जाना है जिसमें से 08 मॉडल शाप उचित दर दुकान संचालित है। 08 दुकानों पर फारसिलिंग का कार्य चल रहा है। 12 दुकानों की छत की ढलाई हो गयी है। 02 दुकानों पर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। 02 दुकानों पर वायरिंग होना एवं शौचालय बनना बाकी है। 03 दुकानो पर खिड़की व रगांई का कार्य चल है और जहां पर मॉडल शाप उचित दर दुकान का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ उसे तत्काल चालू कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त 2024 के पूर्व अधिक से अधिक दुकान पूर्ण करा ली जाय, जिससे 15 अगस्त 2024 को उसका उद्घाटन सम्भव हो सके। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश