विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर ‘हिन्दू सम्मेलन’ 1 सितम्बर को - नागेन्द्र प्रताप सिंह -'Hindu Conference' on 1st September on completion of 60 years of establishment of Vishwa Hindu Parishad - Nagendra Pratap Singh

बस्ती । विश्व हिन्दू परिषद का 60वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री कुंवर नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 1 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को सायं 4 बजे सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में ‘हिन्दू सम्मेलन’ आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महामंत्री  चम्पत राय जी होंगे।
     श्री सिंह ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को हुई थी। विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर जनपद के समस्त प्रखण्डों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास कर रहा है और हिन्दू समाज के हितों के लिए सदा प्रतिबद्ध है।
       इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अगम सिंह ने यह बहुत ही गौरव की बात है कि स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष का आगमन जिले में हो रहा है। उनके उद्बोधन से निश्चित ही हिन्दू समाज को प्रेरणा मिलेगी।
       प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनीत कुमार पाण्डेय, जिला मंत्री प्रमोद, जिला सह मंत्री महेन्द्र शंकर, नगर मंत्री विनय आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने