जांच कैम्प में 37 वाहनों का जारी किया गया फिटनेस -Fitness issued for 37 vehicles in testing camp

बस्ती। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा फिटनेस समाप्त वाहन स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को अपनी वाहनों का फिटनेस कराने हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 04.08.2024 (रविवार) को फिटनेस जॉच कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
       उक्त के अनुपालन में दिनांक 04.08.2024 (रविवार) को आई0टी0आई0 कैम्पस के अन्दर स्थित डी0टी0आई0 में फिटनेस जॉच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें फिट पाए गए 37 वाहनों का फिटनेस जारी किया गया शेष अनफिट 19 वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर वापस लाने के निर्देश दिए गए।
      कैम्प में संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, श्रीमती बिन्नू सिंह (वरिष्ठ सहायक) एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन स्टाफ एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने