वृहद रोजगार मेले का आयोजन 24 को

प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 400 रिक्त पदों पर किया जायेगा चयन
18 से 36 वर्ष के अभ्यर्थी शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ करें प्रतिभाग

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व राजकीय  आई.टी.आई. बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई.टी.आई. में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में देश के गुरुग्राम/नोएडा से इंटरफेस माइक्रो सिस्टम, जिनोंन ऑपटेक, मुंजाल षोवा, एस.बी. पैकेजिंग, माइक्रो टर्नर, डोनाल्डसन फिल्ट्रेशन सिस्टम प्रा.लि. एवं अहमदाबाद गुजरात से मिंडा कोसी एल्यूमीनियम लिमिटेड, पे.टी.एम.सर्विस इंडिया प्रा.लि., जय भारत मारुति लिमिटेड तथा डिजायर एडुटेक एंड मैनेजमेण्ट प्रा.लि. प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 400 रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा।
      उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 36 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता-10+12+ आईटीआई में आल टेªड और डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इलेक्ट्रानिक, कम्प्यूटर टेªडस में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अभ्यर्थियों के द्वारा अपने शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, आधारकार्ड फोटो इत्यादि के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर चयन हेतु प्रतिभाग कर सकते है। सभी योग्य अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा।

और नया पुराने