23 अगस्त को यूक्रेन जायेंगे पीएम मोदी -PM Modi will visit Ukraine on August 23

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को पोलैंड जायेंगे। उसके बाद 23 अगस्त को वह यूक्रेन जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पोलैण्ड के पीएम डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर 21 व 22 अगस्त को पोलैण्ड के अधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा हो रही है।
      विदेश मंत्रालय के सचिव पश्चिम तन्मय लाल ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 30 से अधिक वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेगा।
       यह दोनों यात्राएं ऐतिहासिक हैं। क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यह यात्रा हो रही है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निश्चित ही युद्ध रोकने के लिए कोई कूटनीतिक बातचीत का रास्ता बना सकते है, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के अलावा अमेरिका ने भी कई बार कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी युद्ध रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। भारत का स्पष्ट मानना है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहिए। 

और नया पुराने