स्थायी लोक अदालतों में अध्यक्ष के रिक्त पदों हेतु 15 सितम्बर तक करें आवेदन

बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार पअ ने अवगत कराया है कि विभिन्न जनपदों बस्ती, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, संतकबीर नगर, औरैया, श्रावस्ती, सहारनपुर, बिजनौर, महोबा, कुशीनगर, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, महाराजगंज, रामपुर, कौशाम्बी, गोरखपुर, बुलंदशहर, फरूखाबाद, कासगंज, में स्थायी लोक अदालतों में अध्यक्षों के रिक्त पदों पर नवीन नियुक्ति की प्रक्रिया 16 अगस्त 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है।
      उन्होने बताया कि उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर सायं 5 बजे तक है। विस्तृत जानकारी के लिए उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायालय बस्ती की वेबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

और नया पुराने