विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगेगी प्रदर्शनी
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुये जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े ऐसे लोगों की स्मृति में मनाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों तथा छात्र-छात्राओं व विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के अध्यापकों व प्रधानाचार्या एवं विभाजन विभीषिका से प्रभावित विस्थापित परिवारों के सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक घटना के प्रति संवेदनशील व जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करें।
Tags
उत्तर प्रदेश