14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन -National Lok Adalat will be organized on 14th September

 अम्बेडकर नगर। माह सितम्बर में दिनांक 14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशों के क्रम में भारतेंदु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबेडकर नगर ने अवगत कराया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी जुर्म संस्वीकृति के आधार पर लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन०आई० एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक / पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद, ऋण वाद, राजस्व वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।

और नया पुराने