एक दिवसीय रोजगार मेला 09 अगस्त को - One day employment fair on 09 August

बस्ती क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 09 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस, कटरा मूड़घाट में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि केवल पुरूष वर्ग आयु 18-30 वर्ष के अथ्यर्थी योग्यता 12वीं पास या आईटीआई पास (फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, फाउंड्री) बैच 2019-20, 21, 22, 23 एवं वर्तमान वर्ष के प्रशिक्षणार्थी भी उम्मीदवार के रूप में प्रतिभाग कर सकते है।
      उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कार्य अवधि 8.5 घंटे, लंच ब्रेक सहित, भोजन सुविधा रियायती दर पर, चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा/साक्षात्कार/दस्तावेज़ सत्यापन, मासिक वेतन बेसिक-12000, मकान किराया भत्ता- 1900, वैधानिक बोनस- 600, सकल वेतन 14500 कटौती (परिवर्तन के अधीन), कर्मचारी ईएसआईसी-109, कर्मचारी पीएफ (सीएपी)-1440, कुल कटौती 1549 नेट टेक होम (प्छत्) रू. 12951 अतिरिक्त लाभ, नियोक्ता का योगदान, नियोक्ता पीएफ योगदान, नियोक्ता ईएसआईसी योगदान, उपस्थिति बोनस (रु. 500), अवकाश ईएल 12 और सीएल 06, ओवेर टाइम- (कंपनी की आवश्यकता के अनुसार) वर्दी दो, पैंट और शर्ट व एक सुरक्षा जूता आदि उपरोक्त सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है। 

और नया पुराने