अम्बेडकर नगर।औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा करन मेडिकल स्टोर टांडा, एस आर ए फार्मा हायतगंज टांडा एवं न्यू भारत मेडिकल स्टोर हयातगंज टांडा अंबेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव को देखा गया मौके पर औषधियों के अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान प्रतिष्ठान पर लाइसेंस चस्पा हुआ नहीं पाया गया एवं अभिलेखों का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया, कैमरा लगे हुए नहीं पाए गए उपरोक्त कमियां के सुधार हेतु निर्देशित किया गया। न्यू भारत मेडिकल स्टोर से संदिग्ध प्रतीत हो रहे जानवरों के 03 औषधियों का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।
Tags
उत्तर प्रदेश