वाहनों का फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट करायें स्कूल प्रबंधक --School Manager should update the fitness and permit of vehicles

बस्ती।  जनपद में कुल 1182 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिसमें 410 वाहनों की फिटनेस एवं 365 वाहनों के परमिट समाप्त हैं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज 18 स्कूली वाहनों का निरीक्षण कर फिटनेस किया गया तथा 14 जुलाई रविवार को भी अपडेट/अद्यतन कराने हेतु कार्यालय में 15 स्कूली वाहनों का निरीक्षण कर फिटनेस किया गया था। उन्होने जनपद के समस्त स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों से अपील  किया कि अपने विद्यालय की बची शेष वाहनों का फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट करा लें अन्यथा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यदि कोई स्कूली वाहन बिना फिटनेस एवं परमिट के संचालित पाई जाती है, तो नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही किया जायेगा।
      उन्होने जनपद के आटो/टैम्पो वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि तीन दिवस के अंदर अपनी वाहनों के समस्त प्रपत्र अप-टू-डेट/वैध करवा लें। तीन दिवस पश्चात आटो/टैम्पो के विरूद्ध जनपद में प्रवर्तन की सघन कार्यवाही की जायेगी, जिसमें प्रपत्र पूर्ण न होने पर यथा परमिट समाप्त होने पर रू0 10000/-फिटनेस समाप्त होने पर रू0 5000/-,बीमा समाप्त होने पर रू0 2000/-,प्रदूषण समाप्त होने पर रू0 10000/-का जुर्माना अभिरोपित किया जायेगा और यदि वाहन उक्त अभियोग में पूर्व में भी चालान किया गया है, तो चालान की धनराशि दोगुनी हो जायेगी। उन्होने कहा कि समस्त वाहन स्वामी अपने आटो/टैम्पो के प्रपत्र पूर्ण करा लें अन्यथा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान वाहन को चालान/निरूद्ध किया जाता है, तो समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का ही होगा। 

और नया पुराने