बस्ती। संतराम चौधरी श्रीमती राजकली देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दसिया में रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया
रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि टैबलेट से छात्र छात्रायें इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर की जानकारी एकत्रित कर सकते हैं और उनके पठन-पाठन में बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हीं के द्वारा इस तरह का वितरण शुरू किया गया था जो आज भी चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव, डॉ रामजीत, डॉक्टर संदीप कुमार चौधरी, देवशरण पाण्डेय, शिवदयाल, विजयलक्ष्मी, सोफिया ताजिम, शिवांगी पाण्डेय, मनसा भारती ,डॉक्टर राजदेव चौधरी, पवन कुमार उपाध्याय ,कार्यालय अधीक्षक आरसी वर्मा, राम शंकर चौरसिया, पवन कुमार, दुर्योधन सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल