बस्ती। जनपद बस्ती में घाघरा नदी अपने खतरे के बिन्दु 106.076 मी0 के सापेक्ष 105.566 मी0 जो 0.51 मी० नीचे बह रही है तथा कुवानों नदी अपने खतरे के बिन्दु 83.640 मी० के सापेक्ष 83.011 मी० जो 0.629 मी0 नीचे बह रही है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रतिपाल चौहान ने बताया है कि मानसूनी वर्षा के कारण सभी ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्ढे जल से भर गये हैं।
उक्त के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति जलाशयों के समीप न जाये, क्योंकि समस्त जलाशयों के आस-पास के स्थल दलदली तथा फिसलन वाले हो गये हैं और ऐसे में पैर फिसलने के कारण अथवा अन्य कारणों से पानी में डूबने की घटनायें घटित हो सकती है। उन्होंने जनमानस से यह अपील किया है कि नदी, ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्डे, जिनमें पर्याप्त जल है, के समीप न जायें।
अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा जलाशयों में जल-क्रीड़ा अथवा नहाने न जाने दें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया कलेक्ट्रेट स्थित बाढ कन्ट्रोल रूम या 1077 टोल फ्री नं0 पर सम्पर्क कर सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल