जयपुरिया स्कूल में उल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व - Guru Purnima festival celebrated with enthusiasm in Jaipuria School

छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गुरू महिमा का किया गान
Students presented interesting cultural programs and sang the glory of Guru
बस्ती। बस्ती के सेठ एम.आर. जयपुरिया  स्कूल में गुरु पूर्णिमा और वेदव्यास जयंती का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गुरू महिमा का गान किया। प्रिंसिपल सुभाष जोशी जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उपाधि दी गई है। गुरु पूर्णिमा का महत्व वैदिक धार्मिक ही नहीं अपितु शैक्षिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। गुरु गोविंद दोनोे खड़े काकू लागें पाय! बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे नृत्य गुरु मास्टर शिव ने कहा कि गुरु बुद्धि और मार्गदर्शन प्रेरणा और भक्ति शक्ति का ऊर्जा स्रोत है।
      नृत्य गुरु मास्टर शिव के कुशल निर्देशन में गुरु वंदना की प्रस्तुति आराध्या, अस्थाना, प्रियांशी गौड़, रिद्धिमा सिंह, नव्या चौधरी, कीर्ति दीप श्रीवास्तव ,रिद्धिमा विश्वकर्मा, यश, अरनव ,आचित्य, नितेश, उत्कर्ष, शिवेश ,वैभव, रौनित, मधु शुक्ला, प्रीती मिश्रा आदि ने प्रस्तुति दी।

और नया पुराने