निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित मामलों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करें-डीएम -Ensure timely disposal of pending cases on Nivesh Mitra portal-DM

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श के साथ-साथ योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। उन्होने निवेशमित्र पोर्टल पर विभागवार लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण सहायता, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विचार की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  बैठक में उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के विभागवार प्रकरण विचारार्थ प्रस्तुत है। बताया कि वर्तमान माह तक 292 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके है, जिसमें 14311.80 करोड़ का पूॅजीनिवेश एवं 19615 का रोजगार प्रस्तावित है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आबकारी अधिकारी, महासचिव चौम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्ड0 एच0 सी0 शुक्ला एवं अध्यक्ष इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन अनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने