विद्यालय में पंजीकृत वाहनों के फिटनेस एवं परमिट 22 जुलाई तक अद्यतन/अपडेट कराने के निर्देश -DM --Instructions to update the fitness and permits of vehicles registered in the school by 22 July - DM

मानक के अनुरूप पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य किया जाये
रोड सेफ्टी कैप्टन नामित कर छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दिया जाए

     बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
      बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी 22 जुलाई 2024 तक विद्यालय में पंजीकृत समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/ अपडेट कराने के लिए समस्त प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय के नाम तथा मानक के अनुरूप पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य किया जाये।
      उन्होने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के छात्र/छात्राएॅ यदि अपना निजी वाहन चलाकर स्कूल आते हैं, तो ऐसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाये। अनाधिकृत रूप से स्कूल में बच्चों को लाने व ले जाने हेतु प्रयोग किये जाने वाले आटो/टैम्पो पर स्कूल प्रबंधक व अभिभावक आपसी सामन्जस्य बनाकर रोक लगायें।
       जनपद के समस्त विद्यालयों में नोडल अध्यापक एवं समस्त कक्षाओं में एक विद्यार्थी को रोड सेफ्टी कैप्टन के रूप में नामित कर छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने के साथ-साथ परिवहन विभाग को विद्यालयवार नामित नोडल अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराई जाये।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे, सचिव/एआरटीओ पंकज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार दास, यातायात निरीक्षक कामेश्वर सिंह, सहायक अभियंता पी0डब्लू0डी0, अपर जिला  सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, प्रबंधक/ प्रधानाचार्य जयपुरिया स्कूल, लिटिल फ्लावर, जी0आर0एस0 पब्लिक स्कूल, कपिल गंगा पब्लिक स्कूल, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, सरला इण्टरनेशनल एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, जी0वी0एम0 कान्वेंट स्कूल, अध्यक्ष टैम्पोध्टैक्सी यूनियन देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

और नया पुराने